नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चालू वित्त वर्ष के अंत तक ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती की संभावना है क्योंकि आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए अब तक उठाये गए कदम नाकाफी दिख रहे हैं। फिच सॉल्यूशंस ने यह बात कही। आरबीआई ने इससे पहले सात अगस्त को रेपो दर में 0.35 प्रतिशत की कटौती की है। हालांकि, तब बाजार को ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद थी। भारतीय ब्याज दरों के बारे में अपनी रिपोर्ट में फिच सॉल्यूशन्स ने कहा, आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दी गयी मौद्रिक ढील अब तक नाकाफी दिख रही है, ऐसे में फिच सॉल्यूशन्स को उम्मीद है कि आरबीआई मार्च, 2020 तक नीतिगत ब्याज दर में 40 आधार अंक (0.40 प्रतिशत) की और कटौती कर सकता है। आरबीआई इस कैलेंडर वर्ष में अब तक चार बार ब्याज दरों में कटौती कर चुका है लेकिन कर्ज लेने वालों तक इसके अनुपात में राहत अब तक नहीं पहुंची है। केंद्रीय बैंक इस साल अब तक ब्याज दर में 1.10 प्रतिशत की कमी कर चुका है। फिच की रपट में कहा गया है कि केंद्रीय बैंक की ओर से इतनी कटौती के बावजूद आर्थिक गतिविधियों को अपेक्षित बल नहीं मिल सका है।