नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में 7.41 रुपए और गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर में 74 रुपए की भारी बढ़ोत्तरी की है।ई दरें शुक्रवार से लागू हो गईं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर (14.2्यद्द) अब 487.18 रुपए का मिलेगा।अभी तक यह 479.77 रुपए का था। सरकार ने रसोई गैस पर सब्सिडी खत्म करने के लिए पहले दो रुपए प्रति माह बढ़ाने के लिए कहा था। बाद में चालू वित्त वर्ष 2017-18 के अंत तक रसोई गैस पर सब्सिडी खत्म करने के लिए इसे हर महीने 4 रुपए बढ़ाने का आदेश दिया था। इस वर्ष 1 जुलाई को सब्सिडी वाले रसोई गैस पर पिछले छह साल में सबसे अधिक 32 रुपए सिलेंडर की बढोत्तरी की गई थी। सरकार ने 1 जुलाई से जीएसटी लागू किया था और इसके चलते दाम इतने अधिक बढ़े थे।
नॉन सब्सिडाइज्ड सिलेंडर 70 रुपए महंगा : इंडियन ऑयल के अनुसार, नए रेट लागू होने के बाद दिल्ली में अब नॉन सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर 597.50 रुपए का मिलेगा।
इससे अधिक सिलेंडर लेने पर कंज्यूमर को नॉन सब्सिडी की कीमत चुकानी पड़ती है माह में 46.28 रुपए महंगा हुआ सब्सिडी वाला रसोई गैस इंडियन ऑयल के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2017-18 में अबतक सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में राजधानी में 46.28 रुपए बढ़ चुकी है। 1 अप्रैल 2017 को सब्सिडी वाला रसोई गैस 440.90 रुपए का था। वहीं, नॉन सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर में चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह के दौरान 125.50 रुपए की कमी आई है।