नई दिल्ली। महंगाई को मोर्च पर राहत मिलती नहीं दिख रही है। अगस्त में खुदरा महंगाई दर जुलाई के 3.15 प्रतिशत से बढ़कर 3.21 प्रतिशत पर रही है। इस अवधि में कंज्यूमर, फूड प्राइस इंफ्लेशन जुलाई के 2.6 फीसदी से बढ़कर 2.99 फीसदी पर आ गया है। अगस्त की ष्टशह्म्द्ग ष्टक्कढ्ढ बिना किसी बदलाव के 4.3 फीसदी पर रही है। महीने दर महीने आधार पर जुलाई में सब्जियों की महंगाई दर 2.82 फीसदी से बढ़कर 6.90 फीसदी पर पहुंच गई है जबकि बिजली और ईंधन की महंगाई दर जुलाई के -0.36 फीसदी के मुकाबले -1.7 फीसदी रही है।
महीने दर महीने आधार पर अगस्त में हाउसिंग महंगाई दर 4.87 फीसदी से घटकर 4.84 फीसदी पर रही है। वहीं इसी अवधि में खाद्यानों की खुदरा महंगाई दर जुलाई के 1.31 फीसदी के मुकाबले 1.30 फीसदी रही है।
महीने दर महीने आधार पर अगस्त में जूतों और कपड़ों की खुदरा महंगाई दर 6.65 फीसदी से घटकर 1.23 फीसदी पर रही है। वहीं इसी अवधि में दालों की महंगाई दर पिछले महीने के 6.82 फीसदी से बढ़कर 6.94 फीसदी रही है।