निम्बाहेड़ा/निसं। जे.के.सीमेन्ट द्वारा स्वाइन फ्लू से रोकथाम हेतु जे.के.डिस्पेन्सरी में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें रियायती दर पर स्वाइन फ्लू के इन्जेक्शन 180 लोगों को लगाये गये। इस अवसर पर यूनिट हेड एस.के.राठौर, निलम राठौर, हेड टेक्निकल डी.के.पटेल, ऑफिसर्स क्लब के कई सदस्य एवं जे.के.सीमेन्ट वक्र्स से मेडिकल स्टॉफ डॉ.पंकज मणी, डॉ.एस.के.चौधरी, सनी जौस, आशीष, ललित पंचोली ने अपनी सेवाएं दी।