कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड की आम सभा वसंत विहार स्थित माहेश्वरी भवन में सम्पन्न हुई। जहां 20 प्रतिशत लाभांश सहित11 सूत्रीय एजण्डे को सदस्यों से सर्वसम्मति से पारित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा—बूंदी के सांसद ओम कृष्ण बिरला, विशिष्ट अतिथि विधायक संदीप शर्मा व कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्व सहकारी नेता एवं कोटा कर्मचारी सहकारी समिति लिमिटेड सभा नम्बर (108) के अध्यक्ष श्रीकृष्ण बिरला ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बिरला ने कहा कि सहकारिता ने देश को आर्थिक सम्बल प्रदान करने का कार्य किया है और सहकारिता मात्र स्वरोजगार को ही बढ़ावा नहीं देती अपितु उससे जुड़े कई लोगों को आय के साधन उपलब्ध करवाती है। जिससे देश को आर्थिक बल प्राप्त होता है। उन्होंने कहा सहकारिता ही देश के आर्थिक विकास की धूरी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में गन्ना उद्योग, बंगाल मस्य पालन, गुजरात के डेयरी उद्योग सभी सहकारिता पर संचालित है। बिरला ने कहा कि सहकारिता आंदलनों की बदौतल ही किसान को ब्याजखोरों से मुक्ति मिल पाई। उन्होंने कहा कि सहकारिता का क्षेत्र काफी व्यापक है और लोगों जीवन स्तर में इससे बदलाव आया है। इसी प्रकार वयोवद्ध सहकारी नेता श्रीकृष्ण बिरला ने कहा कि सहकारिता में जितना सदस्यों को योगदान होगा वह उतनी ही प्रगति करेगी। उन्होंने सदस्यों से अधिक भागीदारी निभाने का आव्हान करते हुए कहा कि आजादी के पूर्व बनी सभा नम्बर 108 आज उन्नति के शिखर पर है तो वह उसके सदस्यों की भागीदारी व मेहनत का ही प्रतिफल है।
इसी प्रकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि कोटा नागरिक सहकारी बैंक ने शहर के मध्यम वर्ग व आर्थिक कमजोर लोगों को सम्बल प्रदान करने का कार्य किया है। उन्हें ऋण व सुविधाएं आसान शर्तों पर देकर उनकी समस्यों का निवारण किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रगति के लिए संचालक मण्डल व अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला बधाई के पात्र है जिनके सफल निर्देशन में बैंक निरंतर नये सौपान चढ़ रहा है।
इसी प्रकार बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने ग्राहक सेवा को बेहतर बनाने के लिए सभी 10 शाखाओं को कम्प्यूटराईज्ड व सीबीएस कर दिया गया है और वहां लॉकर्स की सुविधा भी मौजूद है। एटीएम व मोबाईल बैंकिंग की सुविधा भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कर दी गई है।