कोटा। हाल ही में घोषित हुए देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2019 एम्स एवं जिपमेर के जारी परिणामों में सर्वोत्तम कॅरियर इंस्टीट्यूट के छात्रों को शानदार सफलता मिली है।
संस्थान के निदेशकों ने बताया कि संस्थान के छात्रों ने देश की तीनों मेडिकल एंट्रेन्स एग्जाम नीट , एम्स 2019 एवं जिपमेर परीक्षा में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है साथ ही संस्थान के क्लासरुम स्टूडेंट्स के सिलेक्शन का प्रतिशत उत्साहजनक रहा। एम्स के घोषित नतीजों में सर्वोत्तम कॅरियर इंस्टीट्यूट के टॉप 100 में 08 छात्रों को सफलता मिली है। क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र वरुण नंद कुमार ने एम्स परीक्षा में ऑल इंडिया 42 वीं रैंक प्राप्त कर संस्थान टॉप किया है। क्लासरुम छात्र अंकुश बैंसला ने ओबीसी वर्ग में ऑल इंडिया 44 वीं रैंक, डीएलपी छात्र श्रेय मुदगल ने ऑल इंडिया 70 वीं रैंक, क्लासरुम प्रोग्राम के छात्र संजय कंवत ने एसटी वर्ग में 14 वीं रैंक, अग्निभा रॉय ने एससी वर्ग मंर 19 वीं रैंक, सचिन अनुरागी ने एससी वर्ग में 56 वीं रैंक, शाजेब मालिक ने ओबीसी वर्ग में 82 वीं रैंक, सुमित कुमार ने एससी वर्ग में 85 वीं रैंक प्राप्त की है। साथ ही नीट (यूजी-2019) में संस्थान के क्लासरुम प्रोग्राम के छात्र अग्निभा रॉय ने एससी वर्ग में ऑल इंडिया में 13 वीं रेंक प्राप्त कर संस्थान टॉप किया है। साथ ही टॉप 100 में 07 रैंक पर सर्वोत्तम के छात्रों ने सफलता पाई है। संस्थान के क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र ऋषभ वैष्णव ने ओबीसी वर्ग में ऑल इंडिया रैंक 14, डीएलपी छात्र श्रेय मुदगल ने समान्य वर्ग में ऑल इंडिया रैंक 55, क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र नितिन मेहता ने ओबीसी वर्ग में ऑल इंडिया रैंक, 56, डीएलपी के छात्र प्रियांशु अग्रवाल ने सामान्य वर्ग ऑल इंडिया रैंक58, क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र मनीष राजपूत ने ओबीसी वर्ग में ऑल इंडिया रैंक, 65, क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र सचिन अनुरागी ने एससी वर्ग में ऑल इंडिया रैंक71, ऋषभ ने सामान्य वर्ग में ऑल इंडिया रैंक 101, वरुण नंदकुमार ने सामान्य वर्ग में ऑल इंडिया रैंक132, डीएलपी की छात्रा श्लोका ठक्कर ने सामान्य वर्ग में ऑल इंडिया रैंक140 हासिल की। इस शानदार रिजल्ट से पूरे संस्थान में जश्न का माहौल रहा। सभी टॉपर्स एवं क्वालीफाई छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय सर्वोत्तम कॅरियर की कोर फैकल्टी टीम, अनुशासित शैक्षणिक वातावरण एवं 24*7 सर्वोत्तम स्टूडेंट केयर सेल को दिया।