बिजनेस रेमेडीज/कोटा। राउंड टेबल इंडिया 281 ने बालिता रोड स्थित, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बापू नगर में तीन कक्षा कक्षों का निर्माण कर लोकार्पण किया गया। राउंड टेबल चेयरमैन सुमित अग्रवाल ने बताया कि लैण्डमार्क पैराडाईस के सीएसआर पार्टनर बनकर शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया। राउंड टेबल इंडिया के फ्रीडम थ्रू एजुकेशन कार्यक्रम के अंतर्गत इन कक्षाओं का निर्माण किया गया है। शुभम ग्रुप के निदेशक अरूण मेहता एवं प्रोजेक्ट कन्वेनर करण पांड्या ने बताया कि कुल 17 लाख रूपए की लागत से तीन कक्षा कक्षों का निर्माण हुआ। मेहता ने जानकारी दी कि बापू नगर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 3 की कक्षाएं थी अब 3 नई कक्षाओं के निर्माण से शिक्षण कार्य को गति मिलेगी। अरूण मेहता ने कहा कि वह सीएसआर पार्टनर बनकर इसी प्रकार अन्य प्रोक्टस में सहयेाग कर समाजिक सराकरो को निभाते रहेंगे। राउंड टेबल सचिव धरमवीर पांड्या ने बताया कि इस मौके पर राउंड टेबल इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट पियूष डागा, राजस्थान चेयरमैन नंदेश संचेती, नैशनल प्रोजेक्ट कन्वीनर वरुण मुर्डिया, एवं राजस्थान के प्रोजेक्ट कन्वेनर लव कुमार अग्रवाल मौजूद थे।