किशनगढ़। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, जोधपुर में 26-27 सितम्बर को आयोजित होने वाले रोजगार मेला हेतु किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के तत्वावधान में प्री बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार के जोईंट डायरेक्टर चेतन प्रकाश शर्मा, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रमेश चाण्डक, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के सीईओ सम्पतराय शर्मा, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियत्रंण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी संजय कोठारी के अतिरिक्त लगभग 60 उद्योगपति एवं अधिकारीगण ने भाग लिया।
बैठक में उद्योगपतियों ने उनके उपक्रमों में रोजगार हेतु रिक्तियों की जानकारी एवं कंपनी की प्रोफाईल के बारे में डीओआईटी विभाग द्वारा दिए फार्म को भरा गया। इस दौरान डीओआईटी विभाग के नितेश जांगिड़ द्वारा जोधपुर में आयोजित होने वाले जॉब फेयर हेतु समस्त जानकारी दी गई। जॉब फेयर में आई.टी., इंजीनियर, आई.टी.आई., बीपीओ., कन्सलटेन्सी, टेलीकॉम, बैंकिग एवं अन्य उद्योगों से संबंधित रोजगार छात्रों को दिये जाने है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में जयपुर, सीकर, उदयपुर, बीकानेर, अलवर, कोटा में डीओआईटी विभाग राजस्थान सरकार द्वारा रोजगार मेले आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें लगभग 77,500 युवाओं ने भाग लिया। जिनमें से 25,000 युवाओं को रोजगार मिला था।