जयपुर। राज्य की चार औद्योगिक ईकाईयों को छठे भारतीय राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम परिषद नेशनल अवार्ड समारोह 2019 में सम्मानित किया गया है। सम्मानित होने वाली औद्योगिक इकाईयों में जयपुर की मै. शिव विलास रिसोर्ट कूकस, एवं मै. आहा 3 डी इनोवेशनस् प्रा.लि. तथा उदयपुर की मै. श्रीनाथ मिनरल्स एवं मै. के.वी.एन. सोल्यूशन शामिल है। कौंसिल ऑफ इण्डिस्ट्रीयल डवलपमेंट एण्ड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा हाल ही में बैंगलोर में यह समारोह आयोजित किया गया था।
राजस्थान वित्त निगम की प्रबन्धक निदेशक राजोरिया ने दो उद्यमियों मै. श्रीनाथ मिनरल्स, उदयपुर एवं निगम की युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वित्त पोषित इकाई मै. के.वी.एन. सोल्यूशन, उदयपुर द्वारा नवाचार श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रबन्ध निदेशक ने इन उद्यमियों को राज्य के श्रेष्ठ उद्यमी होने के प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से राज्य के उद्यमियों में नई स्फूर्ति का संचार होगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान वित्त पोषित राज्य की चार औद्योगिक इकाईयों को कौंसिल ऑफ स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमैंट एंड इन्वेस्टमेन्ट कॉरपोरेशन्स ऑफ इण्डिया (भारतीय राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम परिषद) द्वारा बैंगलोर में 21 जनवरी, 2019 को आयोजित छठे भारतीय राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम परिषद नेशनल अवार्ड समारोह-2019 में निगम द्वारा श्रेष्ठ उद्यमी के लिए राज्य के 5 उद्यमियों को चयनित कर प्रस्ताव भेजे गये, जो कि निगम के लिए गर्व का विषय है।