नई दिल्ली। मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी अपडेटेड एसयूवी जीएलसी की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इसे 3 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
एसयूवी का जेनेवा मोटर शो में ग्लोबल डेब्यू किया गया था। मैकेनिकली तौर पर एसयूवी 2.0 लीटर डीजल बीएस6 इंजन के साथ आएगी। एसयूवी में नई तरह की हेडलाइट और टेल-लैंप डिजाइन मिलेगी।
साथ ही नई ग्रिल और फ्रंट और रियर बंपर में भी बदलाव देखने को मिलेगा। कार के इंटीरियर में 10.25 इंच का वाइस असिस्टेंट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी में एक सेंट्रल टचपैड मिलेगा। भारत में मर्सिडीज बेंज कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स3, वॉल्वो एक्ससी 60 और लैंड रोवर डिस्कवरी से होगा।