सिंगापुर। सिंगापुर की वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी डीबीएस बैंकिंग समूह ने चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 5.5 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया है। समूह का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार की गति धीमी रहने का अनुमान है। डीबीएस ने अपनी रिपोर्ट ‘भारत वार्षिक परिदृश्य 2020’ में कहा कि इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था पर आर्थिक गतिविधियों में तेज गिरावट तथा वित्तीय क्षेत्र में बनी चुनौतियां हावी रही हैं। उसने कहा, यह नरमी कई कारकों के कारण है। यह आंशिक तौर पर चक्रीय है और इसका कारण संरचनात्मक भी है। इससे लगता है कि 2020 में भी सुधार की गति धीमी रह सकती है। डीबीएस ने कहा कि अनुकूल मूलभूत प्रभाव और आसान मौद्रिक स्थितियां मांग को समर्थन दे सकती हैं।