नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी आने वाली प्रमुख एसयूवी का नाम ग्रेविटास रखा है। कंपनी ने कहा कि कंपनी का यह दूसरा ऐसा वाहन है, जो ओमेगा प्लेटफॉर्म (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस) पर विकसित किया गया है।
ओमेगा ढांचे के लिए कंपनी ने लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म को आधार बनाया है। कंपनी ने कहा कि आने वाले समय में प्रदर्शन के मामले में ग्रेविटास एक अंतरराष्ट्रीय मानक तय करेगी। इस नई एसयूवी के नाम की घोषणा करते हुये मयंक पारिख-प्रेसिडेंट, पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट, टाटा मोटर्स ने कहा, “हम अपनी नई एसयूवी के नाम का खुलासा कर बेहद उत्साहित हैं।
इसका नाम होगा- टाटा ग्रैविटास। इसके साथ ही हमें अपने ग्राहकों के लिये एक और अत्याधुनिक उत्पाद को पेश करते हुये भी बेहद खुशी हो रही है। ग्रैविटास लॉन्चिंग के बाद लक्जरी और परफॉर्मेंस के मामले में सबसे आगे निकल पाएगी। हम इस प्रॉडक्ट को फरवरी 2020 में लॉन्च करने का घोषणा कर बहुत उत्साहित है। हमें पूरा विास है कि ग्रैविटास हमें नई प्रेरणा देगा और यह प्रॉडक्ट्स कस्टमर्स और इंडस्ट्री दोनों के दिल में जगह बनाने में सबसे प्रमुख उत्पाद के रूप में उभरेगा।”