जयपुर। जीतो जयपुर लेडिज विंग द्वारा टेडेक्स के सीनियर ग्लोबल एम्बेसडर अजीत शर्मा के साथ चेट शो का आयोजन किया गया।
लेडिज विंग की अध्यक्ष रूणा कर्नावट और सचिव खुशबू बाकलीवाल ने बताया कि अजीत शर्मा एक अन्तराष्ट्रीय पब्लिक स्पीकर के साथ-साथ कम्यूनीकेशन कोच व स्पीकर कोच भी है। वर्तमान में ही टेड द्वारा इन्हें इंडिया काटेडेक्स एम्बेसडर बनाया गया है। पिछले एक दशक में शर्मा ने भारत के अलावा विदेशों के कई प्रमुख सीईओ, प्रौद्योगिकी नेताओं, अभिनेताओं, लेखकों, एन्टरप्रेन्योर, एक्टिविस्ट, मीडिया और मनोरंजन पेशेवरों, शिक्षावादी विचारको, डिजाइनरो, और फोटोग्राफरों के साथ काम किया है। उपाध्यक्ष सलोनी पटनी व आस्था जैन ने बताया कि अजीत शर्मा से चेट शो के माध्यम से प्रश्न-उत्तर सेशन किया। जिसमें उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर बिजनेस लाइफ को करीब से जाना। इस सेेशन के तुरन्त बाद सभागार में उपस्थित लेडिज विंग की सदस्याओं से बारी-बारी सेे उनसे बिजनेस डवलपमेन्ट, कॉन्फीडेन्स ब्लडींग, मोटीवेशन, बिजनेस आइडियाज, पब्लिक स्पींकिंग, वर्क लाइफ बेलेन्स, इफेक्टिव कम्यूनीकेशन और प्रेशेन्टश स्कीलस रिलेटेड प्रश्न किये, जिनका अजीत शर्मा ने बखूबी से जवाब दिया। साथ ही उन्होंने टेडेक्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि टेडएक्स वैश्विक समुदाय है, जो हर अनुशासन और संस्कृति के लोगों का स्वागत करता है, जो दुनिया की गहरी समझ चाहते हैं। हम विचारों, जीवन और, अंतत:, दुनिया को बदलने के लिए विचारों की शक्ति में लगन से विश्वास करते हैं। टेड डाट कोमपर, हम दुनिया के सबसे प्रेरित विचारकों से मुक्त ज्ञान का क्लीयर हाउस बना रहे है। इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट रचना गर्ग, जीतो जयपुर चैप्टर के चेयरमेन विवेक काला, सचिव जिनेन्द्र मुनोत, कोषाध्यक्ष सीए विकास जैन, लेडिज विंग की सह सचिव निशा शाह, कोषाध्यक्ष वृन्दा पालावत, कार्यकारिणी सदस्य आरती हरकावत, कीर्ति कटारिया, नेहा लोढ़ा, पूर्वी चोपड़ा, सलोनी जैन, संगीता लुहाडिया मौजूद रही।