जयपुर। दी इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट ऑफ इण्डिया की जयपुर शाखा में न्यूली क्वालीफाइड सीए मेम्बर्स के लिए आयोजित ओरियेन्टटेशन प्रोग्राम का समापन हुआ।
कार्यक्रम के चीफ कोडिनेटर सीए प्रकाश शर्मा, सेन्ट्रल काउंसिल मैम्बर आई.सी.ए.आई ने बताया कि इस आयोजन में लगभग 497 नये सीए सदस्यों ने हिस्सा लिया। सत्र के वक्ता एडवोकेट संजय झंवर ने सीए सदस्यों का मार्गदर्शन किया एव ंबताया कि किस तरह से अपना संवाद बेहतर कर सकते है और उस संवाद को विश्वास के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं।
साथ ही सीए अनिल बाफना ने अपने उद्बोधन में ेकहा कि वर्तमान में इनवेस्टमेंट बैंकिग में सीए के बहुत अवसर उपलब्ध है आज के परिपेक्ष में बैंकिग व वित्त क्षेत्र में सीए के लिए ेबहुत विकल्प मौजूद है।