जयपुर। जयपुर आधारित मेटल रिसाईक्लिंग कंपनी ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड ने स्टेप डाउन सब्सिडियरी कंपनी ग्रेविटा केमरून लिमिटेड को आपॅरेशनल लॉस के चलते बंद कर दिया है। गौरतलब है कि मार्च २०१९ तक इस कंपनी में किसी प्रकार का टर्नओवर नहीं हुआ था और इस अवधि तक इस कंपनी की नेटवर्थ ६९.४९ लाख थी। गौरतलब है कि ग्रेविटा इंडिया पिछले कुछ वित्त वर्षों से मार्जिन में कमी झेल रही है और इस कदम से कंपनी अपनी बैलेंस शीट को मजबूत कर पायेगी। हालांकि इससे कंपनी के वैश्विक स्तर पर कारोबार फैलाने के लक्ष्य को धक्का पहुंचेगा।