नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अगले पांच साल में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना तैयार की है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, यह निवेश हवाई अड्डा, सड़क, राजमार्ग, रेल, बंदरगाह क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की उपलब्धता और गुणवत्ता में बदलाव लाएगा… विमानन, नौहवन, बिजली तथा तेल एवं गैस जैसे बुनियादी ढांचे से जुड़े क्षेत्रों में अगले पांच सालों में काफी अवसर देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश कोई छोटी – मोटी राशि नहीं है। गोयल के पास रेल मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि रेलवे ने 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश से 12 वर्षीय योजना का खाका तैयार किया है। उन्होंने कहा , रेलवे की 12 साल में 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना है । जाहिर है कि सरकार इस तरह पैसा नहीं लगा सकती है , इसलिए हमें निजी क्षेत्र को जोडऩा होगा।
हम सार्वजनिक – निजी भागीदारी मॉडल के जरिए मिलकर काम करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) में शामिल नहीं होने का फैसला एक साहसिक कदम है। इससे भारतीय कारोबारी समुदाय के अधिकारों और हितों की रक्षा होगी।