जयपुर। आधुनिक जीवनशैली आनंद शून्य हो जाये अगर इसमें से घर में काम आने वाले इलेक्ट्रोनिक्स उत्पाद हटा दिये जायें। देश-विदेश की इलेक्ट्रोनिक्स निर्माण कंपनियों के लिए भारत सबसे अहम मार्केट है। यहां पर कई प्रकार के इलेक्ट्रोनिक्स ब्राण्ड अपने उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। इलेक्ट्रोनिक उत्पादों के ब्राण्ड्स की भीड़ में ग्राहक उत्पाद व कंपनी के चयन में उलझन महसूस करता है। ऐसे में उसे एक ही छत के नीचे विभिन्न कंपनियों के इलेक्ट्रोनिक्स ब्राण्ड्स के उत्पादों की संपूर्ण रेंज वाली सुविधा पंसद आ रही है।
पिछले कुछ वर्षों में मल्टीब्राण्डेड इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम के बिजनेस मॉडल को ग्राहकों का काफी अच्छा समर्थन हासिल हुआ है। जयपुर आधारित कंपनी इलेक्ट्रोप्लाजा टेक्नोलोजीज लिमिटेड प्रमुखता से जयपुर में एक छत के नीचे इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादों की विस्तृत रेंज को इलेक्ट्रोप्लाजा शोरूम्स के माध्मय से मुहैया करवा रहा है। बिजनेस रेमेडीज की टीम ने कंपनी के सीएमडी संजीव सुरोलिया से मिलकर कंपनी की कारोबारी शुरुआत, कारोबार की गतिविधियां, भावी योजना, कारोबार की वर्तमान स्थिति इत्यादि विषयों के संबंध में जानकारी हासिल की।
कारोबारी शुरुआत: कंपनी चेयरमैन संजीव सुरोलिया ने बताया कि उनके पिता वर्ष 1967 से इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादों का कारोबार कर रहे थे। वर्ष 1987 में उन्होंने कारोबार में प्रवेश किया था। कंपनी ने पंखों की बिक्री से कारोबारी शुरुआत की थी और आज कंपनी एक ही छत के नीचे सारे वांछित इलेक्ट्रोनिक्स उत्पाद मुहैया करवा रही है। कंपनी का यही ध्येय है कि ग्राहकों को बेस्ट क्वालिटी के इलेक्ट्रोनिक्स उत्पाद सबसे प्रतिस्पद्र्धी दरों पर प्रमुखता से मुहैया करवाये जायें।
कारोबारी गतिविधियां: इलेक्ट्रोप्लाजा टेक्नोलोजीज लिमिटेड बी टू बी और बी टू सी दोनों सेगमेंट में प्रमुखता से कार्य कर रही है। कंपनी जयपुर स्थित इलेक्ट्रोप्लाजा ब्राण्डनेम से इलेक्ट्रिोनिक रिटेल चेन का संचालन कर रही है और 8 शोरूमों के माध्यम से सीधे ग्राहकों को इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादों की बिक्री कर रही है। वहीं कंपनी लघु इलेक्ट्रोनिक्स कारोबारियों व डीलर्स को भी उत्पाद मुहैया करवाती है। कंपनी की पॉलिसी किफायती दरों पर उत्तम क्वालिटी के उत्पाद समय पर ग्राहकों को देने की है। कंपनी सर्विस पर फोकस करती है। वर्तमान में कंपनी ग्राहकों को एयर कंडीश्नर, रेफ्रीजेटर्स, एलईडी, गीजर, म्यूजिक सिस्टम, मोबाइल फोन, फैन और वॉशिंग मशीन तथा भविष्य में वैकल्पिक ऊर्जा की आवश्यकतओं की पूर्ति हेतु सोलर पावर पैनल व वाटर हीटर जैसे इलेक्ट्रोनिक्स उत्पाद मुख्य रूप से उपलब्ध करवा रही है। कंपनी ओ जनरल, सोनी,सेमसंग, शार्प, वोल्टास, व्हर्लपूल , हिटाची, ब्ल्यू स्टार, डाईकिन, हिंदवेयर, माईडिया केरियर और मित्सुबिशी जैसी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादों की बिक्री करती है। उन्होंने बताया कि कंपनी उस कंपनी को चुनती है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी क्वालिटी और इनोवेशन के लिए पहचानी जाती है। कंपनी पूल सेल वाले लोकप्रिय ब्रांड्स को पोर्टफोलियो में शामिल करने में विश्वास रखती है।
कारोबार की वर्तमान स्थिति: कंपनी चेयरमैन संजीव सुरोलिया ने बताया कि इस वित्त वर्ष औसत टिकट साईज कम रहने से आय में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि बाजार में नकदी तरलता की कमी के कारण मंदी की अवधारणा है। 0 प्रतिशत फाईनेंस स्कीम से कंपनी को बहुत फायदा मिल रहा है और कंपनी को आय का बड़ा हिस्सा इसी क्षेत्र से प्राप्त हो रहा है।
कंपनी की भावी योजना: कंपनी जयपुर से बाहर राजस्थान में अपने और फ्रेंचायजी मॉडल के आधार पर इलेक्ट्रोप्लाजा शोरूम स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रही है। इसके साथ ही कंपनी की योजना पूंजी उगाहने की भी है और इसके लिए कंपनी आगामी 2 वर्षों में एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी को सूचिबद्ध करवायेगी।
कंपनी का मुख्य उद्देश्य: ग्राहकों के विश्वास, ‘उचित कीमत तथा उत्कृष्ट सर्विस’ को इलेक्ट्रो प्लाजा ने अपना ध्येय वाक्य बनाया और अपनी सर्विस की उच्च गुणवत्ता व तकनीकी विशेषज्ञता से अपनी स्थाई पहचान बनाई है। इलेक्ट्रो प्लाजा उत्कृष्ट श्रेणी के सेल्स व तकनीकी कर्मियों से युक्त संस्थान है, जो प्रत्येक घर, ऑफस, संस्थान, प्लांट की आवश्यकता का आंकलन कर उसका समाधान टेक्निकल दृष्टिकोण से उपलब्ध करवाने के साथ बेस्ट आफ्टर सेल्स सर्विस व ए.एम.सी सुविधा भी उपलब्ध करवाता है । ‘इलेक्ट्रो प्लाजा’ उपभोक्ताओं को अपने अनुभवी एवं दक्ष तकनीकी विशेषज्ञों की टीम द्वारा उनकी आवश्यकता का आंकलन कर उन्हें सही क्षमता एवं ब्राण्ड का प्रोडक्टर उपलब्ध करवाता है। इन्स्टॉलेशन, आवश्यक सर्विस व उचित सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद उपयोग करने वाले प्रत्येक उपभोक्ता को मिलती है, जिससे ग्राहक को अपने पैसे के पूरे मूल्य का प्रोडक्ट तथा सन्तुष्टी मिल सके। यही विश्वास वर्षों से उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रो पलाजा से जोड़े रखता है।