जयपुर। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में ‘जयपुर ज्वेलरी शो’ (जेजेएस) आज से २३ दिसम्बर तक आयोजित होगा। मात्र 67 स्टॉल्स के साथ 2003 में शुरू हुआ जेजेएस वर्तमान में जैम्स एवं ज्वैलरी क्षेत्र में देश का नंबर वन बी2बी एवं बी2सी शो बन चुका है। जेजेएस में इस वर्ष 800 से अधिक बूथ लगाए जाऐंगे। इसमें से 188 बूथ्स जेमस्टोन्स की होंगी जबकि 535 बूथ्स पर ज्वैलरी प्रदर्शित की जायेंगी। अलाईड मशीनरी, कास्ट्यूम ज्वैलरी एवं आर्टिफैक्टस की 62 बूथ्स होंगी।
जेजेएस सचिव राजीव जैन के अनुसार इस वर्ष ज्वैलरी सैक्शन में 72 प्रतिशत से अधिक डिजाइनर बूथ्स हैं, जो जेजेएस का न केवल खूबसूरत बनायेगी। विजिटर्स को नयेपन का अहसास होगा। जबकि रिपीट एक्जीबिटर्स की संख्या लगभग 80 प्रतिशत है जो जेजेएस के प्रति विश्वास को दर्शाता है। इस वर्ष भी 3 बैस्ट बूथ्स को ट्राफी दी जायेगी। जैन ने आगे बताया कि इस वर्ष विजिटर्स को शो के कोरिडोर चौड़े दिखेगे और एक बडा बदलाव रिसेप्शन एरिया एवं जेईसीसी के दोनो हॉल्स ‘ए’ एवं ‘बी’ को जोडने वाली ‘टनल’ में देखने को मिलेगा, जो न केवल आकर्षक होगी वरन् काफी सुविधाजनक होगी। प्रवक्ता अजय काला के अनुसार इस वर्ष जेजेएस में 2 लाख वर्ग फुट एरिया में रत्नत्नएवं ज्वैलरी प्रोडक्टस एवं सुविधा क्षेत्र में प्रयुक्त किया जायेगा।
शो में इस वर्ष भी एग्जीबिटर्स को बेहतर फ्लोरिंग, लाईटिंग, कार्पेट और लाउंज के साथ पार्किंग और टायलेट्स की बेहतर सुविधा मिलेगी।