उदयपुर। उदयपुर के टाउन हॉल स्थित मारू ऑटो मोबाईल्स पर अशोक लिलेण्ड की अधिकृत रिटेल शॉप का कंपनी के महाप्रबन्धक अजय अरोड़ा, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, भाजपा शहर उपाध्यक्ष कुंतीलाल जैन एवं समाजसेवी मोतीलाल मारू ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
मारू ऑटो मोबाईल्स के प्रोपराईटर चेतन जैन ने बताया कि इस शॉप पर लिलेण्ड की सभी गाडिय़ों के ओरिजनल पाट्र्स वाजिब दामों पर उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर कंपनी के योगेश शर्मा, कृष्ण अवतार उपाध्याय, उदयपुर ऑटो मोबाईल्स डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेशलाल अग्रवाल, सचिव तुषार जैन, राजकुमार फतावत, भीमनदास तलरेजा, नितिन सेठ, संजय नलवाया, विनय मोगरा, कुंदन सहित उदयपुर ऑटो मोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के अनेक सदस्य मौजूद थे।